Monday, July 7, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

दुर्घटना मार्ग के गड्ढे के कारण न होकर ओवर स्पीडिंग से ओवरटेक होने वाली लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है। अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. ओपी सिंह

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. ओपी सिंह ने बताया कि गत रविवार 21 जुलाई को गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग पर युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी जिसपर 22 जुलाई को समाचार पत्र में “गड्ढे से बचने के प्रयास में सड़क पर गिरे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत“ के शीर्षक से घटना का समाचार प्रकाशित हुआ था।

उक्त के संबंध में अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. ओपी सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना मार्ग के गड्ढे के कारण न होकर ओवर स्पीडिंग से ओवरटेक से होने वाली लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है। मार्ग पर लगातार विगत दिवसों से गड्ढे भरान का कार्य प्रगति पर है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button