ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर महिला की मौके पर मौत
सूरज पाल/ टुडे हिंदुस्तान
मिलक। ग्राम कृपया पांडेय निवासी वैदेही उम्र 48बर्ष पत्नी रामप्रकाश अपने लड़के अनिल उम्र 28 बर्ष जब मिलक से अपने ग्राम कृपया पांडेय जा रही थीं तब गोलकुंडा जटपुरा के संपर्क मार्ग पर पीछे से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने इनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी लोगो का कहना हैं कि ट्रैक्टर ट्राली काफी तेज स्पीड से चल रही थी।
जिससे महिला वैदेही की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़के की दोनो टांगें बुरी तरह कुचल गईं लड़के को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुच गई लोगो ने बिना कार्यवाही के शव नही उठाने दिया पुलिस कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब
जाके लोगो ने शव उठने दिया।।

