अतिक्रमण हटते ही शहर की सड़कें बनी सुन्दरम शहर की सड़कों से फड़, खोखा, ठेले हटाएं
सितारगंज नगरीय क्षेत्र की सड़कों से फड़, खोखे, ठेले हटाकर पुलिस ने यातायात सुगम कर दिया है जिससे शहर की सड़कें चौड़ी हो गई हैं। इससे शहरी क्षेत्र में व्यवस्थाएं व्यवस्थित होकर सुंदरम दिखने लगी हैं।
शहरी क्षेत्र में सौंदर्यकरण के बाद सड़के चौड़ी कर दी गई थीं लेकिन नाले के बाहर सड़कों पर दोबारा फड़, खोखे ठेले लगाने से सड़कें संकरी हो गई थीं। इस कारण शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ गई थीं। जिससे अक्सर शहर के किच्छा रोड खटीमा रोड, सिडकुल रोड में जाम की स्थिति बनी रहती हैं। हालत यह थे कि बाजार में आने वाले लोग डिवाइडरों के बीच में टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन लगाकर सड़कों को ही पार्किंग स्थल बनाएं हुए थे।
यातायात व्यवस्था की बिगड़ी परिस्थिति के कारण आमजन को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने चार्ज लेते ही प्राथमिकता में शहर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए अभियान शुरू किया। उन्होंने सर्वप्रथम व्यापारियों को दुकानों के आगे सड़कों को खाली करने की सलाह दी इसके बाद नाले के बाहर सड़कों का गला घोंट रहे फड़, खोखा, और ठेली वाले दुकानदारों को सख्त से विधायक दी जिसके बाद सड़कों को घेरने वाले अवैध अवैध कब्जेदारों ने सामान समेटकर सड़कों को खाली कर दिया और नाले के ऊपर व्यवस्थित हो गए। कोतवाल सुंदरम शर्मा की इस पहल के बाद नगरीय क्षेत्र की सड़क अतिक्रमण मुक्त होकर व्यवस्थित होती दिख रही हैं। जिसकी आमजन हर तरफ प्रशंसा कर रहा है।।

