उत्तर प्रदेशऊधम सिंह नगर

राज्य आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने जल संस्थान के अधिकारियों को दि कड़ी चेतावनी

सौरभ गंगवार

कोटद्वार। संयुक्त उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद घड़ियाल ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा की कॉल टैक्स गायत्री नगर के आसपास के क्षेत्र में पानी की जबरदस्त किल्लत हो गई है और जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी कह रहे हैं की मोटर को गई 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया अभी तक मोटर को सही नहीं किया गया है।

आए दिन यही परेशानी क्षेत्र में बनी रहती है मोटर की और दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था उनके पास अभी तक नहीं है और लोग पानी के बगैर कैसे रहेंगे लोग लोग बहुत परेशान हैं आने की समस्या का अभी तक समाधान नहीं किया गया है दिवाली के पर्व पर और भैया दूज के पर्व पर यहां पर पानी की विकट समस्या थी 24 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी अभी तक मोटर को ठीक नहीं किया गया जिससे कि राज्य आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने जल संस्थान के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते वहां पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जल संस्थान जल निगम और प्रशासन की होगी।।

error: Content is protected !!
Call Now Button