Sunday, January 18, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

मंत्री रेखा आर्या ने सुनीं जन समस्याएं, मौके पर कराया समाधान कोलीढेक, लोहाघाट में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुईं कैबिनेट मंत्री

मंत्री रेखा आर्या ने सुनीं जन समस्याएं, मौके पर कराया समाधान

कोलीढेक, लोहाघाट में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुईं कैबिनेट मंत्री

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

चम्पावत के कोलीढेक क्षेत्र में आयोजित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अनेक मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

यह कार्यक्रम कोलीढेक स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में न्याय पंचायत कोलीढेक की जनसमस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने टूटी नालियों और सड़कों के निर्माण, पेंशन लाभ, फसलों की सुरक्षा हेतु तारबाड़, नियमित पेयजल आपूर्ति, राशन कार्ड, खेल मैदान निर्माण जैसी विभिन्न समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उपस्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से इन समस्याओं पर जवाब तलब किया और कई मामलों में मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा कुल 28 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें 670 से अधिक नागरिकों ने सहभागिता की। वहीं 70 से अधिक शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “जन-जन के हितों के प्रति यही संवेदनशीलता राज्य सरकार की निरंतर सफलता का आधार है।”

शिविर के दौरान 670 से अधिक नागरिकों को विभिन्न विभागों की सेवाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।

शिविर में 28 विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। चिकित्सा विभाग द्वारा 230,पशुपालन विभाग द्वारा 20,आयुष/होम्योपैथी द्वारा 177,डेयरी विभाग द्वारा 43,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 6,पंचायती राज द्वारा 5,ग्राम्य विकास द्वारा 5,महिला एवं बाल विकास द्वारा 10,राजस्व विभाग द्वारा 07,सहकारिता विभाग द्वारा 22 कृषि विभाग द्वारा 15,उद्यान विभाग द्वारा 42,मत्स्य विभाग द्वारा 30,समाज कल्याण द्वारा 15,खाद्य पूर्ति द्वारा 12 श्रम विभाग द्वारा 21 ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया गया।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कई प्रमाण पत्र मौके पर ही तैयार कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान 18 लोगों का आधार पंजीकरण/संशोधन एवं समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत पंजीकरण किया गया, 12 लोगों की राशन कार्ड ई-केवाईसी कराई गई, 03 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए इसके साथ 12 लोगों को श्रम कार्ड जारी किए गए।कार्यक्रम के दौरान पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोविंद सामंत, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख श्री महेंद्र ढेक, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट श्रीमती सीमा आर्या, जिला महामंत्री श्री मुकेश कलखुड़िया, मंडल अध्यक्ष श्री गिरीश कुंवर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हिमेश कलखुड़िया, श्री सुभाष बगोली सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button