Sunday, January 18, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत शनिवार को रुद्रपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। लगभग 1870 लोगों ने शिविर का लाभ लिया।

शिविर में मिली सुविधाएं

– 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई।
– स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच और दवाई वितरण।
– आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन फार्म, शादी अनुदान आदि की सुविधा।
– 253 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, 137 का मौके पर ही निस्तारण।

विभागों द्वारा दी गई सेवाएं

– स्वास्थ्य विभाग: 835 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 614 ओपीडी
– आयुष विभाग: 96 स्वास्थ्य परीक्षण, दवाई वितरण
– समाज कल्याण विभाग: 12 पेंशन फार्म, 2 दिव्यांग बस पास
– खाद्य पूर्ति विभाग: 174 लोगों को लाभान्वित
– श्रम विभाग: 9 ई-श्रम कार्ड, 35 टूल किट वितरण

error: Content is protected !!
Call Now Button