ऊधम सिंह नगर

जमीन बेचने के नाम पर बिल्डर को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना जमीन के पैसे लेने के बाद नही कराई रजिस्ट्री सात भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित पंचवटी विलाज के स्वामी सुरेन्द्र चावला के साथ जमीन का सौदा करने के बाद डेढ़ करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में पंचवटी विलाज के मैनेजर आनन्द कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी फर्म के कार्यालय पर ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी राजेन्द्र पाल छाबड़ा व अनिल कुमार छाबड़ा पुत्र लाल चन्द छाबड़ा का आना जाना था।

दोनो भाईयां ने योजनावद्ध तरीके से साजिश के तहत स्वयं की भूमि ग्राम शिमला पिस्तौर में स्थित खतौनी 10-664 खसरा सं0-497 मिन रकबई 2.8045 हे. तथा खसरा संú- 498 रकबई 0.0600 हे. व खसरा सं. 501 रकबई 0.0020 है. कुल रकबा 2.8665 है0 की खतौनी फर्म के स्वामी सुरेन्द्र चावला को दिखाकर अपनी कहा कि उन लोगों को धन की अत्यन्त आवश्यकता है तथा अपनी भूमि को बाजार कीमत से कम कीमत पर मजबूरी में विक्रय कर रहे है, कम कीमत पर विक्रय करने का प्रलोभन देकर सुरेन्द्र कुमार चावला से 1 करोड़ 51 लाख में सौदा कर लिया। उक्त भूमि राजेन्द्र पाल, अनिल कुमार के अलावा हंसराज ओमप्रकाश, वेद प्रकाश, बल्देव राज, नरेश कुमार, कृष लाल पुत्रगण लाल चन्द्र के नाम कागजात में दर्ज थी, उक्त साजिश में राजेन्द्र पाल उसके भाई अनिल कुमार के साथ अन्य सभी भाई भी शामिल थे सभी की सहमति के बाद सौदे के मुताबिक सुरेन्द्र चावला ने 1 करोड़ 51 लाख में से 19 लाख रूपये नकद और 1 करोड़ 32 लाख रूपये कैनरा बैंक के खाते से स्थानांतरित कर दिये।

सौदे के समय 15 दिन बाद भूमि का बैनामा निष्पादित कराने की बात कहीं गयी किंतु 15 दिन बीतने के बाद जब सुरेन्द्र चावला ने राजेन्द्र पाल छाबड़ा व अनिल कुमार छाबड़ा से संपर्क किया तो उक्त लोग टाल मटोल करने लगे। उनकी नियत पर शक होने पर सुरेन्द्र चावला के पुत्र सुधीर चावला द्वारा अपने कार्यालय में 28 दिसम्बर 2021 को पंचायत बुलाई गयी जहां पर उक्त सभी भाईयों को बुलाया गया, लेकिन पंचायत में ही उक्त लोगों ने बैनामा कराने तथा रूपया वापस करने से इंकार कर दिया। जब इस सम्बंध मंे कानूनी कार्यवाही करने की बात की तो 15 जनवरी 2022 को दिन के 3ः00 बजे राजेन्द्रप ाल छाबड़ा उसका भाई अनिल कुमार छाबड़ा अपने दो-तीन अन्य लोगो के साथ कार्यालय पंचवटी विलाज काशीपुर रोड में आये तथा कार्यालय के अन्दर मां बहन की गन्दी गन्दी गालिया देते हुए जबरन घुसकर कार्यालय के अन्दर रखा सामान इधर उधर फेंककर तोड़फोड़ करने लगे धमकी देते हुए कहा कि यदि आज के बाद रूपये मांगे या रजिस्ट्री करने को कहा तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। तहरीर में कहा गया है कि उक्त लोगों से सुरेन्द्र चावला और उनके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button