एंबुलेंस की टक्कर से 20 वर्षीय स्कूटी सवार युवक की मौत
सूरज पाल/टुडे हिंदुस्तान
मिलक । रामपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाता चिंतामन निवासी देवेंद्र राजपूत ( 20 ) पुत्र तुलाराम 22 नवंबर 2025 को देवेंद्र की चचेरी बहन प्रीति की आज शादी थी जिसमें प्रातः 8:30 बजे प्रीति की सहेली धर्मवती को उसके गांव बृजपुर से लेकर अपने गांव खाता चिंतामन को स्कूटी से आ रहा था रठौडा धमोरा मार्ग पर गांव के निकट देवेंद्र राजपूत की स्कूटी में एंबुलेंस ने टक्कर मार दी जिसमें देवेंद्र तथा धर्मवती गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल ले गए जहां पर देवेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की सहेली धर्मवती का पैर फैक्चर हो गया सूचना पर पुलिस तथा परिजन रोते चिल्लाते घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामभर शव पीएम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया घायल धर्मवती को अस्पताल ले गए मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।।

