ऊधम सिंह नगर

जनता मिलन में उठी पेयजल शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, शिकायतों का मिला तत्काल समाधान

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार के समक्ष ग्राम सल्ली के महेश राम, ग्राम बंतोली के श्री रणजीत सिंह तथा धूरा पम्पिंग योजना से संबंधित पेयजल समस्याओं की शिकायतें प्राप्त हुईं।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्याओं के समुचित निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।

निर्देशों का पालन करते हुए अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम अशोक स्वरूप ने बिना विलंब कार्रवाई करते हुए ग्राम सल्ली के महेश राम को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया साथ ही धूरा पम्पिंग योजना से जुड़ी शिकायत पर पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए सभी घरों में नियमित पानी पहुँचाया।

इसी क्रम में ग्राम बंतोली के रणजीत सिंह की पेयजल कनेक्शन संबंधी शिकायत पर अधिशासी अभियंता, जल संस्थान द्वारा तत्काल कनेक्शन उपलब्ध कराकर समस्या का समाधान किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनता मिलन कार्यक्रम की सभी शिकायतों पर समयबद्ध व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।।

error: Content is protected !!
Call Now Button