ऊधम सिंह नगर

सारथी चैरिटेबल ट्रस्ट में दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

सारथी दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दिव्यांग जनों और दिव्यांग बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों की शिक्षा, पुनर्वास और सशक्तिकरण के विषय में चर्चा की गई। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने दिव्यांग बच्चों के हित के बारे में कई तरह की बातें अभिभावकों को समझाईं और उन्हें क्या सुविधा मिल सकती है, इसके बारे में भी बताया।

महिला बाल विकास शक्ति करण की कमला जोशी ने दिव्यांगता और महिलाओं के लिए कई सारे सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से आए तरुण नेगी ने बच्चों में किस प्रकार के विकार होते हैं, उनके बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह रावत, संध्या सक्सेना, गीता तोमर, विमला टमटा, राजीव कुमार, अभिभावक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button