Sunday, July 6, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जिस स्थान से कूड़ा हटा दिया गया है वहां मिट्टी भरान कर समतलीकरण करे व दवाईयों का छिडकाव भी कराए। जिलाधिकारी उदयराज सिंह 

सौरभ गंगवार 

रुद्रपुर। जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने सोमवार को ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था को लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट में गति लाने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि लिगेसीवेस्ट को ट्रिटमेंट कर आरडीएफ व वायोसायल को शीघ्र हटाया जाए लिगेसी ट्रिटमेंट कार्य व उसका डिस्पोजल एनजीटी के मानकों के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से किया जाये तथा ट्रिटमेंट व डिपोजल कार्य की फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये उन्होने कहा कि काफी हद तक कूड़ा हटा दिया गया है जिससे की अब ग्राउण्ड की दूसरे ओर की बाउण्ड्री दिखाई देने लगी है।

जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि जिस स्थान से कूड़ा हटा दिया गया है वहां मिट्टी भरान कर समतलीकरण करे व दवाईयों का छिडकाव भी कराय निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट,उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी आदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button