Friday, October 18, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

नव वर्ष पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

रिपोर्ट। दीपक भारद्वाज

सितारगंज नानकमत्ता कड़ाके की ठंड व शीत लहर के बावजूद भी नए साल के प्रथम दिन लोगों की आस्था कम नहीं हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर श्री गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेक परिवार की सुख शांति एवं कारोबार की खुशहाली की अरदास की। श्रद्धालुओं ने पंजा साहिब के दर्शन कर सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करते हुए पंजा साहिब की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने पीपल साहिब की अखंड ज्योत के दर्शन कर देशी घी ज्योत जलाई। श्रद्धालुओं ने बाऊली साहिब, चित्र प्रदर्शनी, छेवी पातशाही गुरुद्वारा, गुरुद्वारा दूधवाला कुएं के दर्शन भी किया। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर बताया गया। धार्मिक दीवान सजाया गया। गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी की ओर से नव वर्ष पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। श्रद्धालुओं ने नव वर्ष पर लगने वाले मेले में जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, गुरबंत सिंह सोनू, सुखवंत सिंह भुल्लर बलदेव सिंह चीमा, रणजीत सिंह राणा,रिषपाल सिंह आदि थे।

नानक सागर जलाशय में नौका विहार का लुत्फ उठाया
नानकमत्ता। श्रद्धालुओं ने धार्मिक डेरा कार सेवा में पहुंचकर गुरु का प्रसाद ग्रहण किया लंगर हॉल में गुरु अटूट लंगर बताया गया। श्रद्धालुओं न ने दूध वाले कुंआ गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर अपनी खुशहाली की अरदास की श्रद्धालुओं ने धार्मिक डेरा कार सेवा के बाबा तरसेम सिंह से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर दिलबाग सिंह, शेर सिंह दारा सिंह, नरवैल सिंह संधू, मनिंदर गुलाटी, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह आदि थे।

error: Content is protected !!
Call Now Button