युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिला रहे एआरटीओ
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। यातायात नियमों के पालन को लेकर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एआरटीओ ने यातायात नियमों को लेकर बच्चों से बातचीत की और सड़क सुरक्षा नियमों
का पालन करने की शपथ दिलाई एआरटीओ विपिन कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न स्कूल में जाकर बच्चों, ड्राइवरों और परिचारकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है।
रुद्रपुर में गुरुवार को स्कूलों में बच्चों को तीन स्कूलों में किया गया है, जोकि आगे भी जारी रहेगा एआरटीओ ने बताया कि यातायात नियमों के पालन को लेकर सीबीएसई के दिशा-निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं विद्यार्थियों ने
यातायात नियमों की जानकारी देते एआरटीओ ट्रैफिक नियमों को लेकर दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली बच्चों ने कहा कि वह हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और अगर कोई नियम को तोड़ता मिलता है तो उसे भी वह समझाएंगे।