ऊधम सिंह नगर

सिडकुल में गूंजा रोड सेफ्टी का संदेश, परिवहन विभाग ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ

सिडकुल में गूंजा रोड सेफ्टी का संदेश, परिवहन विभाग ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ

– औद्योगिक संगठनों और कर्मचारियों की बड़ी भागीदारी, सड़क सुरक्षा को आदत बनाने पर ज़ोर

– एआरटीओ नवीन कुमार सिंह बोले—नियमों की अनदेखी ही हादसों की सबसे बड़ी वजह

– एआरटीओ मोहित कोठारी का आह्वान—सड़क सुरक्षा प्रशासन नहीं, समाज की साझा जिम्मेदारी

– यातायात नियमों के पालन की दिलाई गई शपथ, पुलिस की मौजूदगी में जनआंदोलन का संदेश

अभिषेक शर्मा 

भारत में सड़क दुर्घटनाएं अब केवल ट्रैफिक की समस्या नहीं रहीं, बल्कि एक गंभीर सामाजिक संकट बन चुकी हैं। हर दिन सैकड़ों परिवार एक पल की लापरवाही की कीमत चुकाते हैं। लेकिन नियम आज भी विकल्प बने हुए हैं l इसी को चुनौती देने के लिए गुरुवार को रुद्रपुर स्थित सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करने पहुंचे। आयोजन का उद्देश्य आमजन और औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।

इस कार्यक्रम ने एक अहम सवाल खड़ा किया—क्या हम सड़क पर नियम तोड़ते हैं, या अपनी ही सुरक्षा से समझौता करते हैं।

इसी को आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *एआरटीओ प्रवर्तन नवीन कुमार सिंह* ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों की जानकारी के साथ-साथ उनका ईमानदारी से पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और मोबाइल फोन के उपयोग जैसे विषयों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

वहीं *एआरटीओ प्रशासन मोहित कोठारी* ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्यस्थल पर आते-जाते समय यातायात नियमों का पालन कर दूसरों के लिए भी उदाहरण बनें।

कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी प्रोग्राम के तहत परिवहन विभाग की ओर से उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से लोगों ने सुरक्षित वाहन चलाने, नियमों का सम्मान करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर विभागीय प्रयासों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में जागरूकता संदेशों और संवाद के जरिए सड़क सुरक्षा को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया गया।।

error: Content is protected !!
Call Now Button