जवाहर नवोदय विद्यालय में बैठक का आयोजन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
जवाहर नवोदय विद्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी देवेश शाशनी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से संबंधित उपलब्धियों पर चर्चा की गई।
मुख्य बिंदु
– विद्यालय की भूमि का स्थाई हस्तान्तरण कराने का अनुरोध किया गया।
– विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए।
– विद्यालय गेट व वॉउंड्री वॉल के पास सीसी टीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए।
– सोलर गीजर की स्थापना करायी गयी थी जो खराब है, उसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए।
– मुख्य चिकित्साधिकारी को समय-समय पर विद्यालय में चिकित्सकों की टीम भेज कर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने व दवाई देने के निर्देश दिए गए।
आश्वासन
– मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय हित में तीन आरओ वाटर प्यूरीफायर प्रदान कराने तथा गैस पाइपलाइन सुविधा हेतु प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
– सांसद प्रतिनिधि अभिनव चौधरी ने विद्यालय को एक नई रोटी मेकिंग मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।।

