ऊधम सिंह नगर

गदरपुर में बिजली माफिया पर ऐतिहासिक प्रहार 125 स्थानों पर ताबड़तोड़ चेकिंग, 52 एफआईआर दर्ज पुलिस-पीएसी-विजिलेंस-यूपीसीएल का महा अभियान

गदरपुर में बिजली माफिया पर ऐतिहासिक प्रहार

125 स्थानों पर ताबड़तोड़ चेकिंग, 52 एफआईआर दर्ज

पुलिस-पीएसी-विजिलेंस-यूपीसीएल का महा अभियान

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

गदरपुर। गदरपुर में आज बिजली चोरी, अवैध कनेक्शन और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी, सबसे सख़्त और ऐतिहासिक कार्रवाई की गई। भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी, विजिलेंस विभाग और यूपीसीएल की संयुक्त टीमों ने एक साथ पूरे क्षेत्र में उतरकर बिजली चोरों के खिलाफ महा अभियान छेड़ दिया।

इस अभूतपूर्व कार्रवाई के तहत 125 से अधिक स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। जांच के दौरान मीटर बाईपास, अवैध लाइनें, सीधे केबल से बिजली चोरी और सुनियोजित राजस्व नुकसान के दर्जनों मामले सामने आए। गंभीर मामलों में 52 बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अन्य पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा

 “अब कोई चेतावनी नहीं, सीधी कार्रवाई होगी।”

 “किसी भी बिजली चोर को बख्शा नहीं जाएगा।”

स्मार्ट मीटर का विरोध पड़ा भारी

अभियान के दौरान स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वाले तत्वों पर भी कठोर कार्रवाई की गई। सरकारी कार्य में बाधा डालने, कर्मचारियों को डराने और अफ़वाह फैलाने वालों को कानून के दायरे में लाया गया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि स्मार्ट मीटर अब हर हाल में लगाए जाएंगे और इसके विरोध को कानून की अवहेलना माना जाएगा।

यूपीसीएल अधिकारियों का स्पष्ट संदेश है—

“स्मार्ट मीटर कोई विकल्प नहीं, व्यवस्था का हिस्सा है।”

पहली बार इतनी बड़ी चेकिंग, इतिहास में दर्ज

गदरपुर में बिजली चोरी के खिलाफ पहली बार 125 स्थानों पर एक साथ चेकिंग कर 52 एफआईआर दर्ज की गई हैं। यह कार्रवाई विभागीय और प्रशासनिक इतिहास में सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई के रूप में दर्ज की जा रही है।

इलाके में खौफ, आगे भी जारी रहेगा अभियान

इस संयुक्त शक्ति प्रदर्शन से पूरे गदरपुर क्षेत्र में हड़कंप और भय का माहौल है। बिजली चोरी करने वालों और व्यवस्था में बाधा डालने वालों में स्पष्ट खौफ दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार चलने वाली ज़ीरो टॉलरेंस मुहिम है।अंत में अधिकारियों ने साफ कहा “जो ईमानदार है, वह सुरक्षित है। जो चोरी करेगा या कानून तोड़ेगा, उस पर कार्रवाई तय है।।”

error: Content is protected !!
Call Now Button