ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर में एनएसएस के स्पेशल कैंप का शुभारंभ

सौरभ गंगवार टुडे हिंदुस्तान 

वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने पीएम श्री अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस के स्पेशल कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र स्वयंसेवक समाज सेवा के लिए काम करते हैं और श्रम की गरिमा को बढ़ावा देते हैं।

चुघ ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से युवा सामाजिक चुनौतियों से जुड़ते हैं और समाज को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में योगदान देते हैं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहने का आग्रह किया।

इस मौके पर आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीएस पांडे, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री विवेक पंवार, भाजपा नेता सुशील यादव, ब्लॉक अध्यक्ष किशनराम आर्य, गिरीश चंद्र शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी यतेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र पाल सिंह, आलोक राय, नर नारायण वर्मा, विशाल सरकार, वीरेंद्र ध्यानी, अजय मिश्रा, सोनू शर्मा आदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button