ऊधम सिंह नगर

अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने की संत गाडगे महाराज को भारत रत्न देने की मांग

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रामपुर में अखिल भारतीय धोबी महासंघ की एक बैठक में संत गाडगे महाराज के जनहित में किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की गई है।

ज्ञापन में क्या कहा गया है?

– संत गाडगे जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।
– जनपद रामपुर में संत गाडगे महाराज के स्मारक एवं पार्क का निर्माण कराया जाए।
– गरीब, मजदूर, बेसहारा, विकलांग और वंचित लोगों के कल्याण के लिए संत गाडगे महाराज के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में शामिल हैं।

– विजयपाल सिंह
– राधेश्याम
– सुखलाल
– दिनेश
– सत्यवीर सिंह
– मोहनलाल
– भगवान दास
– सोमपाल
– सुशील
– रघुवीर
– नेमचंद
– सियाराम
– कृपाल सिंह।।

error: Content is protected !!
Call Now Button