ऐक्टू की जिला सम्मेलन में नए पदाधिकारियों का चयन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
गल्ला मंडी रुद्रपुर में हुए ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के जिला सम्मेलन में चुनी गई 25 सदस्यीय काउंसिल की देर शाम बैठक हुई। जिसमें दिनेश तिवारी को पुनः जिलाध्यक्ष चुना गया और अनिता अन्ना को जिला सचिव चुना गया।
नए पदाधिकारियों में 4 जिला उपाध्यक्ष – प्रकाश नेगी, ममता पानू, मोहन बिष्ट, हीरा राठौर चुने गए। शरमीन सिद्दीकी और सुधा शर्मा को उपसचिव व उत्तम दास को कोषाध्यक्ष चुना गया।
जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान में हम मजदूर वर्ग के समक्ष मोदी सरकार द्वारा लाए गए 4 श्रम कोड सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लड़ाई हमें बड़ी लड़ाई की तैयारी में जुटना होगा। 12 फरवरी की ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत राष्ट्रीय हड़ताल भी इसी लड़ाई का हिस्सा है।

