बेलराइज कारखाने के श्रमिकों ने उठाई आवाज
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
सिडकुल स्थित बेलराइज कारखाने के श्रमिकों ने अपनी आमसभा की और कारखाना प्रबंधक द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध ट्रांसफर के खिलाफ आवाज उठाई। श्रमिकों ने कहा कि प्रबंधन मजदूर यूनियन को कमजोर करने, वार्ताओं को विफल करने और श्रमिकों का शोषण करने के इरादे से श्रम कानूनों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है।
श्रमिकों ने कहा कि समझौता वार्ताओं के दौरान श्रमिकों का ट्रांसफर करना उत्तरप्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम के नियमावली के नियम 4 और उत्तरप्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 6(ई) का खुला उल्लंघन है। श्रम विभाग से मांग की गई है कि इस उल्लंघन को रोके, अन्यथा श्रमिक वर्ग आगे आंदोलन करने को विवश होगा।
इस अवसर पर नरेंद्र मटियाली, प्रभुनाथ, उमेश तिवारी, साहब सिंह, गोविन्द सिंह नेगी, सुनील कुमार, बृजेन्द्र मण्डल, मोहन नाथ, प्रकाश बोरा, किशन चंद सहित कई श्रमिक मौजूद रहे।।

