ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारियां लगभग 1718 लोगों ने लिया शिविर का लाभ
ग्रामीणों को मिली एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं
विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारियां
लगभग 1718 लोगों ने लिया शिविर का लाभ
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
बाजपुर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत सोमवार को परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी की अध्यक्षता में बाजपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत सरकडा के राजकीय इंटर कॉलेज बाजपुर गांव में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ ।
मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री दीपक मेहरा व राजेश कुमार ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए। शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर आवेदन प्राप्त पंजीकरण किया गया व अनेक पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित भी किया गया।
शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई। शिविर में 21 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 09 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में लगभग 1718 लोगो ने लाभ लिया। शिविर में कुल 350 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण/ दवाई वितरण किया गया। शिविर में 14 एक्सरे, 10 आयुषमान कार्ड, 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये गये। आयुष विभाग द्वारा 96 स्वास्थ्य परीक्षण, दवाई वितरण, होमोपैथिक द्वारा 140 स्वास्थ्य परीक्षण-दवाई वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 पंेशन फार्म भरवाये गये, 02 दिव्यांग बस पास जारी, 05 यूडीआइडी कार्ड जारी, 01 शादी अनुदान, 13 विधवा फार्म भरवाये गये।
खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 19 राशन कार्ड अपडेट किये गये, श्रम विभाग द्वारा 27 ई-श्रम कार्ड, 70 लोगों को टूल किट, कम्बल, छाता वितरण, बाल विकास विभाग द्वरा कन्या गौरा व मातृ वंदन योजना के तहत 13, बाल पोषण में 15, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 10, कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि 20, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 10, 02 कृषकों को कृषि उपकरण वितरण किये गये। यूसीसी पंजीकरण 04, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 17, जाति-आय, स्थाई 110, 02 हैशियत, 08 खसरा खतौनी नकल, 05 मतदाता पहचान पत्र अपडेट, लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत 08, वीबी जी राम जी योजना में 08 जॉब कार्ड, ई केवाईसी 10, नये आधार कार्ड 38, आधार अपग्रेडेशन 91, विधुत विभाग द्वारा 04 शिकायतो को निस्तारण व पेयजल विभाग द्वारा 03 शिकायतो का निस्तारण किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 150 लोगों को कानूनी जानकारी व निःशुक्ल पुस्तके वितरित की गयी।
शिविर में सुरेन्द्र सिंह नामधारी, मोहन पाल, यशपाल, राकेश सिंह, तसुब्बुर अली, ग्राम प्रधान आयसा, नोडल अधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गणेश कुमार भट्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी कल्याण सिंह,खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।।

