ऊधम सिंह नगर

जसपुर में दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए शिविर का आयोजन

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

जसपुर में “जन जन की सरकार-जन जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 85 दिव्यांगजनों का पंजीकरण और 63 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरण के लिए परीक्षण किया गया। साथ ही, 7 वृद्धजनों का वायोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण हेतु चयन किया गया।

शिविर में मौजूद थे

– जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध

– खण्ड विकास अधिकारी असिता आनंद

– एलिम्बको परीदाबाद टीम के ओडियोलॉजिस्ट नंदन कुमार

– सहायक समाज कल्याण अधिकारी ललिता रानी, मनीष कुमार चौहान, मीनाक्षी चौहान, नीरज कुमार आदि

अगला शिविर

13 जनवरी को ग्राम मेघावाला में आयोजित होने वाले शिविर में वृद्धजनों हेतु सहायक उपकरणों के वितरण हेतु चिन्हिकरण किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Call Now Button