अंकिता भंडारी केस अधूरा इंसाफ : सीएम धामी ने सीबीआई जांच की सिफारिश की
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
देहरादून। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि कोई अपराधी बचेगा नहीं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी का बयान
– अंकिता के माता-पिता से मीटिंग के बाद हमने सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
– हम बहन अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
– सरकार का उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना है।
क्या हुआ था?
2022 में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या हुई थी। तीनों आरोपियों को सत्र न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।।

