ऊधम सिंह नगर

मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय SQAY चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया विद्यालय का मान

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

दिनेशपुर स्थित मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल की कक्षा 10वीं की प्रतिभाशाली छात्रा तनिषा मेहरा ने 26वीं राष्ट्रीय SQAY चैम्पियनशिप 2025–26 (सब-जूनियर एवं जूनियर बालक-बालिका वर्ग) में स्वर्ण पदक अर्जित कर विद्यालय, क्षेत्र एवं राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।

यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तेलंगाना SQAY एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई, जिसे खेल एवं युवा कल्याण निदेशालय, तेलंगाना सरकार एवं तेलंगाना ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त थी। प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 जनवरी 2026 को जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद (तेलंगाना) में संपन्न हुआ।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशकगण श्री अनमोल विज, श्रीमती प्रियंका विज, श्री मनीष अरोड़ा, श्रीमती सिमरन अरोड़ा, एवं प्रशासनिक निदेशक श्री ए. जे. बत्सर, विद्यालय प्रबंधन समिति तथा प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बत्सर ने छात्रा को हार्दिक बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि तनिषा की यह सफलता विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है तथा यह विद्यालय में खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन और मार्गदर्शन का परिणाम है।

मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल परिवार को तनिषा मेहरा की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व है।

error: Content is protected !!
Call Now Button