दबंग व्यक्ति पर खेत पर कब्जा व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
सुरज पाल/टुडे हिन्दुस्तान
थाना मिलक क्षेत्र में एक महिला ने दबंग व्यक्ति पर खेत पर अवैध कब्जा करने, गाली-गलौच, मारपीट की धमकी देने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता हरदेपिस्व पत्नी शंकर, निवासी खुदनगर, थाना मिलक ने बताया कि उसका खेत थाना केमरी क्षेत्र के गांव कैमरी में स्थित है। आरोप है कि मोहनलाल निवासी कैमरी ने जबरन उसके खेत पर कब्जा कर लिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने खेत छोड़ने की धमकी दी और गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी स्वयं को दबंग बताते हुए कह रहा है कि वह झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवा देगा और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आरोपी ने आसपास के लोगों को भी धमकाया है, जिससे पीड़िता और ग्रामीणों में भय का माहौल है।
पीड़िता ने थाना प्रभारी मिलक से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।।

