Monday, January 19, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन का सख्त प्रहार सघन चेकिंग अभियान में 1184 वाहनों की जांच, 10 पर कार्रवाई

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान

मिलक रामपुर जनपद रामपुर में अवैध उप-खनिज खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग की गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सघन एवं सतत प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाना है, बल्कि राजस्व क्षति को रोकते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना भी है।

इसी क्रम में 27 दिसम्बर 2025 को जनपद की समस्त तहसीलों के प्रमुख चौराहों पर स्थापित कुल 9 चेक-प्वाइंटों पर रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1184 वाहनों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर ए.आर.टी.ओ. द्वारा 10 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिए गए। जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी ने अवैध उप-खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे इस विशेष अभियान की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।

error: Content is protected !!
Call Now Button