Monday, January 19, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 129 वां एपिसोड प्रसारित

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 129 वां एपिसोड प्रसारित किया गया जो 22 भाषा और 29 बोलियां में सुना गया। वार्ड नंबर 8 विवेक नगर बूथ संख्या 42 ट्रांजिट कैंप में मुकेश कुमार राय के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने अपने सहयोगियों के साथ मन की बात का प्रसारण सुना।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

– वर्ष 2025 में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की जिसमें सुरक्षा, खेल, विज्ञान, कला, शिक्षा जैसे तमाम क्षेत्र रहे जिसमें भारत देश ने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत छाप छोड़ी और विश्व के मानचित्र पर अपने आप को अंकित किया
– ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मन की बात कार्यक्रम में बताया कि किस प्रकार से इस ऑपरेशन से पूरा देश गर्व से भर गया था
– महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया
– वंदे मातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर अभियान चलाया गया जिसमें लाखों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
– देश में आस्था संस्कृति की विरासत एक साथ चल रही है
– प्रयागराज कुंभ का आयोजन पूरी दुनिया को चकित करने वाला था
– अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण ने देश को गर्व से भर दिया
– लगातार देश में स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है
– वर्ष 2026 नई उम्मीद के साथ आ रहा है और देश 2026 में भी नई उपलब्धियां को हासिल करेगा
– पूरी दुनिया देश की युवा शक्ति को देख रही है क्योंकि देश के युवाओं में सदैव कुछ नया करने का जुनून है
– स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर के रूप में मनाई जाएगी

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

– शिव कुमार
– मुकेश कुमार राय
– सुरेंद्र गुप्ता
– अजय मिश्रा
– कमल कोली
– मोहित सक्सेना
– धर्मेंद्र गंगवार
– राजू कुमार
– विशाल गुप्ता
– अवधेश सक्सेना
– सुनील कुमार
– रवि कुमार
– वर्षा गुप्ता आदि।।

error: Content is protected !!
Call Now Button