Monday, January 19, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

बांग्लादेश की घटना के विरोध में रुद्रपुर में उग्र प्रदर्शन बंगाली कल्याण समिति ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका प्रधानमंत्री से विशेष कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट।दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हालिया घटना के विरोध में आज रुद्रपुर में जोरदार और उग्र प्रदर्शन किया गया। बंगाली कल्याण समिति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुतले को लाठी-डंडों और जूते-चप्पलों से मारकर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे देश-विदेश में रह रहे हिंदुओं में गहरा रोष और चिंता है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश सरकार पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया।

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाकर दोषियों के खिलाफ विशेष और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

प्रदर्शन में प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यजीत सरकार, काजल राय, महामंत्री नारायण जी, गागलू जी, अर्जुन विश्वास, गोविंद राय, राज चक्रवर्ती, अभिमन्यु साना, जगदीश कर्मकार, शुभम दास, सुब्रत विश्वास, संजय आईस सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित।।

error: Content is protected !!
Call Now Button