जिला पंचायत अधिकारियों कर्मचारियों ने किया रक्तदान
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत जिला पंचायत की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और मानवता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
रक्तदान करने पहुंचे स्वयंसेवकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा इसी भावना को समर्पित है “सेवा ही संगठन” की सोच के साथ समाज के लिए योगदान करना ही वास्तविक सेवा है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने का एक विशेष अभियान बन चुका है। रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम समाज में सेवा और सहयोग की भावना को सशक्त करते हैं। वक्ताओं ने सभी लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा में अपनी भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी गणेश कुमार भट्ट, इंजीनियर मोहन सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह, नीमेश कुमार गुप्ता, जितेन्द्र लामगड़िया, कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।।