Monday, October 13, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

नैनीताल दुग्ध संघ में लौटे सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, कार्यालय में खुशी और उत्साह का माहौल

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 
रूद्रपुर । नैनीताल लालकुआं लंबे चिकित्सीय अवकाश के बाद अनुराग शर्मा, सामान्य प्रबंधक, पुनः कार्यालय लौट आए उनके आगमन से कर्मचारियों और अधिकारियों में नई ऊर्जा और उत्साह की लहर दौड़ गई।
स्वास्थ्य कारणों से लगभग दो सप्ताह के अवकाश के दौरान संघ का कार्यभार सफलतापूर्वक डॉ. पी.एस. नागपाल ने संभाला। अनुराग शर्मा ने 27 जून 2024 को सामान्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था और अब पुनः कार्यभार संभालकर संघ की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में जुट गए हैं।
उनके स्वागत और बधाई देने वालों में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रभारी प्रशासन एवं विपणन संजय सिंह भाकुनी, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राणा, पी एंड आई प्रभारी सुभाष बाबू, प्रभारी इंजीनियरिंग राजेन्द्र दुम्का, प्रभारी लैब रमेश आर्या, तथा सुरेश चंद्र सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी शामिल थे।
इस अवसर पर कार्यालय में हर तरफ उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला, जिससे संघ के सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।।
error: Content is protected !!
Call Now Button