रूद्रपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल बना अधूरा सपना – सात वर्षों में भी पूरी नहीं हो पाई 80 करोड़ की परियोजना – स्टेशन की बदहाली से यात्री व आमजन परेशान
रूद्रपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल बना अधूरा सपना
– सात वर्षों में भी पूरी नहीं हो पाई 80 करोड़ की परियोजना
– स्टेशन की बदहाली से यात्री व आमजन परेशान
रूद्रपुर। उत्तराखंड के महत्वपूर्ण शहर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कार्य सात वर्षों के लंबे समय के बावजूद पूरा नहीं हो सका है। करीब 80 करोड़ की अनुमानित लागत से बन रहे इस टर्मिनल को लेकर जनता में आशा थी कि यह परियोजना पूरी होने पर रोडवेज सेवा को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बना देगी लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी इस टर्मिनल का ढांचा केवल अधूरा खड़ा है, जिससे यात्री व आमजन गंभीर असुविधाओं से जूझ रहे हैं।
इस परियोजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। पुराना रोडवेज स्टेशन, जो दशकों पुराना था, वर्षों से जर्जर हालत में चल रहा था यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी, लेकिन सुविधाओं का अभाव इसे और अधिक असहनीय बना रहा था इस स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन ने नए बस टर्मिनल के रूप में विस्तार का निर्णय लिया नए टर्मिनल से उम्मीद थी कि यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं मिलेंगी और परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
लेकिन हकीकत कुछ और ही है। आज स्थिति यह है कि टर्मिनल का केवल ढांचा तैयार हो पाया है। उसके भीतर अनेक तकनीकी खामियां बरकरार हैं। वर्कशॉप के टाइल्स गिर चुके हैं, सीवर लाइन का निर्माण अधूरा है, निर्माण सामग्री खुले में पड़ी हुई है और सुरक्षा मानकों की अनदेखी साफ नजर आती है। वहीं पुराने बस अड्डे की हालत और भी विकट हो गई है। दीवारों में दरारें, छत से सीमेंट गिरना और गंदगी से भरा वातावरण और जलभराव यात्रियों के लिए रोजमर्रा की चुनौती बन गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस परियोजना में अब तक कितनी राशि खर्च की गई, इसका कोई पारदर्शी आंकलन उपलब्ध नहीं है। संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर मुद्दे पर उदासीनता दिखा रहे हैं। कोई भी इस बात पर मुखर होकर स्थिति सुधारने की पहल नहीं कर रहा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बावजूद उन्हें सिर्फ अधूरा ढांचा ही मिला है, जो उनकी आशाओं पर पानी फेरता है। वे प्रशासन से तत्काल परियोजना को पूरा करने की अपील कर रहे हैं ताकि रोडवेज स्टेशन में सफर करने वालों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो सकें लोगों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते इस कार्य में तेजी नहीं लाई गई, तो यह न केवल यात्री सुविधा पर प्रश्नचिन्ह बनेगा, बल्कि जन विश्वास में भी गहरी चोट पहुंचाएगा समय-समय पर आए जन प्रतिनिधि व अधिकारी जनता के सामने जवाबदेही के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं।।