Tuesday, July 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार: 20 जून तक सभी भवनों की अस्थायी शिफ्टिंग सुनिश्चित करें: डीएम नितिन भदोरिया

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विस्तारीकरण की सीमा में आने वाले सभी कार्यालय भवनों को 20 जून तक अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों ने पहले ही अपने कार्यालय एवं आवासीय भवनों को शिफ्ट कर लिया है, वे लोक निर्माण विभाग से मूल्यांकन कराकर टेंडर प्रक्रिया पूरी करें और भवनों को शीघ्र ध्वस्त कराएं। उन्होंने यह भी बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर भारत सरकार की टीम शीघ्र दौरे पर आने वाली है, अतः संबंधित कार्यालयों और भवनों को शीघ्र विस्थापित और ध्वस्त करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।

ओसी गौरव पांडेय ने जानकारी दी कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, सीजीएम पंतनगर विश्वविद्यालय जयंत सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कार्यालयों और आवासीय भवनों को खाली कराने की प्रक्रिया जारी है तथा ध्वस्तीकरण के लिए टेंडर हो चुका है।

जिलाधिकारी ने निदेशक वॉयोटैक को निर्देश दिए कि बायोटेक लैब को शीघ्र शिफ्ट कराया जाए और लोक निर्माण विभाग से मूल्यांकन करवा कर भवन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जल्द शुरू की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी संचार आरडी मठपाल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई पी.के. दीक्षित, एसीएमओ डॉ. डी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक टीडीसी डॉ. अभय सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत , आदि मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button