Thursday, November 13, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

समाजसेवी सुशील गावा ने प्रशासन को फिर दिखाया आईना सड़क हादसों को दावत दे रही नुकीली लोहे की प्लेटों को खुद हटाकर पेश की मिसाल

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। शहर के समाजसेवी सुशील गावा ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करने के साथ साथ प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया है।

 

दरअसल काशीपुर बाईपास रोड पर सुविधा होटल के पास एक प्राईवेट एडवरटाईजिंग कंपनी के यूनीपोल पर लगी नुकीली प्लेटें जानलेवा साबित हो रहा थी। बीते दिनों स्कूटी से जा रहे सुरेंद्र ग्रोवर की इसी जगह पर दुर्घटना में मौत हो गयी थी सुरेन्द्र ग्रोवर स्कूटी पर मामूली स्पीड में थे, सुविधा होटल के सामने डिवाइडर के पास स्कूटी अनियंत्रित होने से गिरते ही नुकीली यूनिपोल की लोहे प्लेट उनके सिर में धँस गयी जिससे उनकी मौत हो गयी घटना के वक्त ये नुकीली प्लेटें नहीं होती तो शायद सुरेन्द्र ग्रोवर की जान बच सकती थी घटना के बाद पुलिस, नगर निगम प्रशासन या फिर किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस जानलेवा यूनीपोल की तरफ ध्यान नहीं दिया। 

समाजसेवी सुशील गावा ने इस पर गंभीरता दिखाई और आज सुबह से ही हथोड़ा लेकर इस हादसे की जगह पर पहुंच गये उन्होंने हथोड़े बरसा कर खूनी प्लेटों को उखाड़ फेंका। इस दौरान गावा ने ना किसी पर आक्षेप लगाया और ना ही किसी से कुछ कहा उन्होंने घातक नुकीली लोहे की प्लेट व लोहे के एंगलो को उखाड़ने के बाद बकायदा पूरे डिवाइडर को रिपेयर भी किया राह से गुजर रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने श्री गाबा की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें साधुवाद दिया मौके पर पवन गाबा पल्ली,सलीम खान,शिवांग छाबड़ा आदि भी मौजूद रहे बता दें समाजसेवी गावा इससे पहले भी सड़क पर दुर्घटना का कारण बने गड्डों का भरान खुद कर चुके हैं।।

error: Content is protected !!
Call Now Button