Tuesday, July 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

विश्व पर्यावरण दिवस पर कुमायू युवा प्रेस क्लब ने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही के साथ “एक पेड़ मां के नाम” पर किया गया वृहद पौधारोपण 

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम” पर वृहद पौधारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार पौधों का रोपण किया गया मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने संयुक्त रूप से मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में “एक पेड़ मां के नाम” पर पौधारोपण किया कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेने के साथ पौधारोपण के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मेडिकल कॉलेज में “एक पेड़ मां के नाम” पर समस्त स्टाफ के साथ पौधारोपण किया गया है उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पर लगाए जाने से न केवल प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि इसमें भावनात्मक जुड़ाव भी शामिल है, जो लोगों को प्रेरित करता है कि वे अपने माता-पिता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें। उन्होंने कहा कि प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है।

प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा हर वर्ष 5 जून को पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस को सार्थक रूप से मनाया जाता है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी वृहद स्तर पर छायादार पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण की भी पूरी जिम्मेदारी ली जाएगी। यह पहल केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि इसके पीछे दीर्घकालीन सोच है l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की ओर जनमानस का ध्यान आकर्षित करना और हर व्यक्ति को प्रकृति से जुड़ाव का अहसास कराना है।

वही कुमायू युवा प्रेस क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है ऐसे में आम जनमानस को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण को संतुलित एवं बचाए रखने के लिए आवश्यक रूप से पौधारोपण करना जरूरी है। 

वही कुमायू युवा प्रेस क्लब के महानगर अध्यक्ष भानु चुग ने कहा कि जिस तरह हम अपनों की देखभाल करते हैं उसी प्रकार प्रकृति भी हमारा देखभाल करती है , ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हमें प्रकृति को बचाए रखने के लिए नियमित पौधारोपण किया जाना चाहिए।

महानगर महामंत्री अभिषेक शर्मा ने कहा कि आज के समय में चारों तरफ कंक्रीट के जंगल बनते जा रहे हैं लेकिन कोई भी इसको लेकर संजीदा नहीं दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आम जनमानस ने पौधारोपण का बीड़ा नहीं उठाया तो आने वाले समय में स्थिति बेहद भयावा हो सकती है।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही व्यवस्था प्रमुख मनोज पानू ,केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार,महानगर अध्यक्ष भानु चुग, महानगर महामंत्री,अभिषेक शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यजीत सरकार,उपसचिव विजय गुप्ता,सोशल मीडिया प्रभारी आकाश गंगवार,अंकुर चुग,रवि कुमार,नेहा पांडे,कविंदर,देवकी आदिमौजूद रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button