ऊधम सिंह नगर

विकासखण्ड स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूहों और कृषकों के लिए एक विभिन्न तहसीलों में किया जाएगा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं कृषकों के लिए

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। जिला योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों एवं लघु/सीमान्त कृषकों के लिए जनपद की विभिन्न तहसीलों में औद्यानिकी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से ‘सब्जी उत्पादन’, ‘ड्रैगन फूट’, और ‘मक्का की खेती’ जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण का उद्देश्य उन कृषकों और समूहों को लाभान्वित करना है, जिन्हें भविष्य में उक्त योजनाओं का फायदा उठाने का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होगा, जिसमें कुल 100 कृषक/समूह सदस्य प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रत्येक कृषक के लिए 250 रुपये की दर से कुल 25,000 रुपये प्रति प्रशिक्षण (100 कृषकों के लिए) निर्धारित की गई है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी एवं क्षेत्र के 1-2 प्रगतिशील कृषक जो ‘सब्जी उत्पादन’, ‘ड्रैगन फूट’ या ‘मक्का की खेती’ के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं, उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित किया जाएगा। ये मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे और उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निम्नलिखित तिथियों पर किया जाएगा:

1. **खटीमा** – 17 फरवरी 2025

2. **जसपुर** – 18 फरवरी 2025

3. **सितारगंज** – 18 फरवरी 2025

4. **काशीपुर** – 19 फरवरी 2025

5. **रुद्रपुर** – 19 फरवरी 2025

6. **बाजपुर** – 20 फरवरी 2025

7. **गदरपुर** – 20 फरवरी 2025

प्रशिक्षण में कम से कम 50 प्रतिशत महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपस्थिति और फोटोग्राफ कार्यालय में जमा की जाएगी और प्रेस नोट जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण के एक सप्ताह के भीतर बिल भुगतान भी संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करें और खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथियों पर प्रशिक्षण का आयोजन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button