टुडे हिंदुस्तान की खबर का असरः जब्त हुआ इस अधिकारी का वाहन भ्रष्ट कारनामे पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने लिया एक्शन
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। वाहन किराये के नाम पर सरकारी खजाने को लूटने के मामले में पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज के प्रचार्य ने एक्शन लेते हुए वित्त विभाग के अधिकारी पंकज कुमार शुक्ला का एक वाहन जब्त कर लिया है।
बता दें कोषागार कार्यालय के मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला के पास पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज के वित्त विभाग का भी चार्ज है। इनकी तैनाती 15 अक्टूबर 2021 को कोषागार कार्यालय में हुई थी 12 अगस्त 2022 को इन्हें मेडिकल कालेज में वित्त विभाग का भी चार्ज सौंप दिया गया रूद्रपुर में तैनाती के बाद से ही इन्हें किराये पर एक सरकारी वाहन उपलब्ध कराया गया था, जिसका प्रतिमाह अच्छा खासा बिल भुगतान कराया जा रहा था हद तो तब हो गयी जब मेडिकल कालेज का चार्ज मिलने के बाद ये अधिकारी यहां भी एक किराये के वाहन का इस्तेमाल करने लगे यह सब कागजों में चल रहा है।
इस अधिकारी के नाम से हर माह दो वाहनों का किराया भुगतान किया जा था पिछले करीब ढाई साल में इस अधिकारी ने वाहन किराये के बिल के नाम पर लाखों रूपये का भुगतान करा लिया पिछले लंबे समय से इस अधिकारी द्वारा एक वाहन कोषागार कार्यालय के नाम पर किराये पर लिया जा रहा था तो दूसरा मेडिकल कालेज के नाम पर मेडिकल कालेज के नाम पर जो वाहन किराये पर लिया गया है उसका हर माह का किराया 57755 रूपये तय था, इसमें पेट्रोल का खर्च भी जोड़ा जाये तो लगभग 75 से 80 हजार रूपये हर माह इस वाहन का खर्च आ रहा था। दूसरा वाहन कोषागार कार्यालय के नाम पर किराये पर लिया जा रहा था, जिसका हर माह का किराया 22500 तय है। इसमें पेट्रोल का खर्च जोड़ा जाये तो लगभग 30 हजार रूपये प्रतिमाह बिल बनता है। ये दोनों वाहन अलग अलग फर्मों से किराये पर लिये जा रहे थे। करीब दो साल का किराया जोड़ा जाये तो लगभग 25 लाख से अधिक इस अधिकारी के वाहन किराये पर खर्च किये जा चुके थे।
इस मामले काा पिछले दिनों ‘टुडे हिंदुस्तान’ ने प्रमुखता से खुलासा किया था खबर का संज्ञान लेकर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. केदार सिंह शाही ने पंकज शुक्ला द्वारा प्रयोग किया जा रहा वाहन जब्त कर लिया है।
अब उन्हें मेडिकल कालेज की ओर से कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया जायेगा फिलहाल भ्रष्टाचार के इस मामले में अधिकारी के खिलाफ और कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।