ऊधम सिंह नगर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन लॉटरी कार्यक्रम आयोजित

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

विकास भवन रुद्रपुर के सभागार में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक विशेष ऑनलाइन लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1872 ई.डब्ल्यू.एस. आवासों के पंजीकृत लाभार्थियों के लिए लॉटरी निकाली गई।

लॉटरी के परिणाम

इस लॉटरी प्रक्रिया में कुल 113 लाभार्थियों को भवन आवंटन पत्र निर्गत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक रुद्रपुर श्री शिव अरोरा, मा0 महापौर श्री विकास शर्मा, प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री जय किशन, नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतिम लॉटरी कार्यक्रम

प्राधिकरण ने बताया कि इस कार्यक्रम के पश्चात अब केवल एक अंतिम लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन शेष है। अतः प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने और इस परियोजना का लाभ उठाने का यह अंतिम मौका है। इच्छुक पात्र व्यक्ति जल्द से जल्द अपना पंजीकरण पूर्ण कर लें।।

error: Content is protected !!
Call Now Button