देशभक्ति के रंग में रंगा डॉ. डी. एन. मेमोरियल स्कूल, धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। डॉ. डी. एन. मेमोरियल नेशनल पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि सी.पी. सक्सेना द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री सक्सेना ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से एक प्रेरणादायक गीत की प्रस्तुति दी, जिसके माध्यम से उन्होंने सरल शब्दों में बच्चों को देश के प्रति उनके कर्तव्यों और नैतिक उत्तरदायित्वों का बोध कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं ने भी संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासित नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और छात्र-छात्राओं के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, प्रधानाचार्या, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।।

