ऊधम सिंह नगर

बिजली चोरों पर विभाग का सर्जिकल स्ट्राइक – दिनेशपुर में विजिलेंस और यूपीसीएल की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और विजिलेंस विभाग ने दिनेशपुर क्षेत्र में बिजली चोरों के विरुद्ध अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई इस कार्रवाई में दर्जनों उपभोक्ताओं को मीटर बाईपास और सीधे लाइन से कटिया डालते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के सफेदपोश और रसूखदार बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है।विजिलेंस और यूपीसीएल की तकनीकी टीम ने तड़के दिनेशपुर के विभिन्न संदेहास्पद क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की। टीम ने पाया कि कई स्थानों पर आधुनिक मीटरों के बावजूद चालाकी से श्मीटर बाईपासश् किया गया था, जबकि कुछ स्थानों पर मुख्य लाइन से सीधे हुक डालकर भारी-भरकम उपकरणों का संचालन किया जा रहा था। अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध संयोजनों को काट दिया और केबल व अन्य उपकरण जब्त कर लिए।

यूपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि बिजली चोरी केवल विभाग को आर्थिक क्षति पहुँचाने वाला कृत्य नहीं है, बल्कि यह उन ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ भी अन्याय है जो नियमित बिलों का भुगतान करते हैं। बिजली चोरी के कारण वितरण ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता है, जिससे ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है। पकड़े गए सभी दोषियों के विरुद्ध भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।चोरी रोकने का अभेद्य कवच छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब पारंपरिक मीटरों के दिन लद चुके हैं। क्षेत्र में श्स्मार्ट मीटरश् लगाने की प्रक्रिया में युद्धस्तर पर तेजी लाई गई है। स्मार्ट मीटर की तकनीक से कंट्रोल रूम को तत्काल पता चल जाएगा कि कहाँ लोड के साथ छेड़छाड़ हो रही है। इससे न केवल बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी उनकी खपत के अनुरूप सटीक और पारदर्शी बिलिंग का लाभ मिलेगा।

विजिलेंस टीम के अनुसार, यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है। आगामी दिनों में उन क्षेत्रों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है जहाँ श्लाइन लॉसश् अधिक है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से बचें, अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ सकती है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button