ऊधम सिंह नगर

‘ जिन कृषकों का हुआ सर्वेक्षण वही करेंगे ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई ‘ 

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर l जनपद में ग्रीष्मकालीन धान की अनुमति के सम्बन्ध में मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि कई क्षेत्रों से ग्रीष्मकालीन धान के लिए नर्सरी रोपित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। इस बारे में सभी कृषकों को यह सूचित किया जा रहा है कि केवल उन्हीं कृषकों को ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई की अनुमति होगी जिनका सर्वेक्षण के बाद स्वीकृति जारी की गई है।

अन्य क्षेत्रों में जिलाधिकारी के आदेश पत्रांक 2473/न्याय अनुभाग-प्रथम/2024, के अनुसार ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर प्रतिबंध रहेगा l उन्होंने कहा की गेहूँ फसल की कटाई के बाद और जून 2025 से पहले किसी भी दशा में धान की रोपाई की अनुमति नहीं होगी। यदि कृषक जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मक्के के उत्पाद की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए मां शीतला वैचुरा लिमिटेड के साथ एमओयू कर रहा है। जिन कृषकों ने पहले ही उक्त फर्म के साथ एमओयू किया है, वे इसे फिर से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के न्याय पंचायत प्रभारी, विकास खंड प्रभारी, कृषि यंत्र भूमि संरक्षण अधिकारी या मुख्य कृषि अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button