Tuesday, July 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जी.डी. गोयनका में ‘कलाकृति बसंत पंचमी टैलेंट फेस्ट’ का भव्य आयोजन सफल रहा

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर, 2 फरवरी 2025 – जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘कलाकृति बसंत पंचमी टैलेंट फेस्ट’ बेहद शानदार और सफल रहा। इस भव्य आयोजन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस उत्सव में रंगोली, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, स्केच मेकिंग, स्टोरी टेलिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी प्रतियोगिताओं ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा, खगोल विज्ञान (एस्ट्रोनॉमी) स्टारगेजिंग, घुड़सवारी, ऑन-द-स्पॉट अनाउंसमेंट्स और मेगा लकी ड्रा जैसी गतिविधियों ने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया।

रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के साथ ही छात्रों और शिक्षकों ने जबरदस्त उत्साह और उल्लास के साथ इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया। यह प्रयोग स्कूल के स्पेस एजुकेशन कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण कदम था, जो भविष्य में छात्रों को नए नवाचारों और वैज्ञानिक खोजों की ओर प्रेरित करेगा।

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल का एस्ट्रो लैब अब छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है!

कार्यक्रम की खास प्रस्तुति में इंडियाज गॉट टैलेंट फेम सरवेश और याशी तथा प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर अंकित कुमार ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

107 से अधिक पुरस्कारों, विजेताओं के लिए सिल्वर कॉइन, और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ, यह आयोजन यादगार बन गया और जी.डी. गोयनका के रचनात्मक एवं नवाचार से भरपूर शैक्षिक माहौल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

error: Content is protected !!
Call Now Button