ऊधम सिंह नगर

जिलाधिकारी ने स्तरीय स्वच्छता ग्रीन लीफ टेस्टिंग समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। जनपद को पर्यटन मंत्रालय व पेयजल एवं स्वच्छता जलापूर्ति मंत्रालय भारत सरकार के गाईड लाइन के अनुसार स्वच्छ व सुन्दर बनाया जायेगा यह बात जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय स्वच्छता ग्रीन लीफ टेस्टिंग समिति की बैठक लेते हुए कही।

जिलाधिकारी ने कहा पर्यटन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकारी स्वच्छता ग्रीन लीफ टेस्टिंग प्रणाली के अन्तर्गत शहरों व ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णतः सफाई व स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रथम चरण में तहसील व ग्राम स्तर पर समितियां गठित कर जन जागरूकता किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत शहरों व ग्रामीण स्तर पर होम स्टे, होटल, धर्मशालाओं व ग्रामों में अतिथि सुविधाओं के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा विकसित करना, अच्छी शौचालय सुविधा, स्वच्छ जल प्रबंधन, फीकल, स्लज प्रबंधन और ठोस कचरा तथा जल पुर्नचक्ररण आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना है। अतिथ्य सुविधाओं की सूची और मानचित्रण कर पर्यटन विभाग अथवा गठित समिति द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन कर स्वच्छता, सफाई व हाउसकिपिंग कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके उपरांत होटल, लॉज, होम स्टे, धर्मशाला, शिविर शौचालय का स्वंय संस्थान द्वारा स्वैच्छिक मूल्यांकन कर घोषणा प्रस्तुत की जायेगी तब स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग समिति द्वारा संस्थान का सत्यापन, मूल्यांकन किया जायेगा व सर्वेक्षण मूल्यांकन के आधार रेटिंग समिति द्वारा संस्थानों का प्रमाणन कर संस्थानों को रेटिंग (अंक) प्रमाण पत्र दिये जायेगें।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य सड़को के किनारे कूड़ामुक्त करने हेतु सभी निकायों, लोनिवि, एनएच, राजस्व अधिकारियों को टीम बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिये उन्होने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य सड़क मार्गो में जहां गन्दगी, कूड़ा है को चिन्हित करते हुए 10-10 किमी के पैच बनाते हुए सफाई अभियान चलाया जाये, प्रत्येक 10 किमी के पैच हेतु नोडल अधिकारी भी तैनात किये जायेगें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, डीएफओ यूसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुआठा, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्या, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी सहित सभी बीडीओ मौजूद थे व सभी उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जूड़े थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button