Tuesday, November 11, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

वरिष्ठ फिजीशियन डा० मनोज तिवारी बने अपर निदेशक शासन के आदेश पर प्रदेश के 9 प्रोन्नत अपर निदेशक की सूची जारी

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजीशियन डा०मनोज तिवारी को अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नति मिली है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन में तैनात सचिव डा० आर0 राजेश कुमार द्वारा विगत दिवस इस बाबत शासनादेश जारी किया गया है। प्रदेश के कुल 9 संयुक्त निदेशकों को प्रोन्नति का लाभ मिला है और अब वे बतौर अपर निदेशक विभाग को अपनी सेवायें प्रदान करेंगे वरिष्ठ फिजीशियन डा० मनोज तिवारी वर्तमान में रुद्रपुर स्थित जिला अस्पताल ऊधम सिंह नगर में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं।डा० तिवारी वर्ष 2019 से निरंतर अपनी सेवायें दे रहे हैं।

कोरोना काल के दौरान वरिष्ठ फिजीशियन डा० तिवारी का योगदान कोरोना से लड़ाई में काफी सराहनीय रहा था अपने लंबे अनुभव के चलते डा० तिवारी सैकड़ों कोरोनाग्रस्त रोगियों के प्राणों की रक्षा करने में सफल रहे थे।डा० तिवारी के अलावा डा० पुरुषोत्तम राम पाण्डे,डा० सुरेश कोठियाल,डा० संजय कंसल,डा० उत्तम सिंह खरोला,डा० यतेंद्र सिंह,डा० विजय सिंह पंवार,डा० मनु जैन व डा० मनोज बड़ोनी को भी अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।फिलहाल सभी प्रोन्नत अधिकारियों को वर्तमान तैनाती स्थल पर ही अपनी सेवायें जारी रखने के आदेश दिये गये हैं।।

error: Content is protected !!
Call Now Button