विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुरवासियो को दी पहली पार्किंग की सौगात विधायक ने विधिवत फीता काटकर किया पार्किंग का शुभारंभ
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर की बहुत पुरानी मांग को विधायक शिव अरोरा ने किया साकार, आपको बता दे रुद्रपुर क्षेत्र उत्तराखंड की उद्योगिक राजधानी भी मानी जाती है जिसके चलते रुद्रपुर का विस्तार काफ़ी हों चूका है ऐसे में बाजार क्षेत्र की ओर आने वाले ग्राहकों व बाजार के व्यापारियों की लगातार मांग रही थी कि वाहन खड़े करने हेतु एक पार्किंग होनी चाहिए, तों वही 2022 विधानसभा चुनाव में रुद्रपुर के मौजूदा विधायक शिव अरोरा ने संकल्प व्यक्त किया था कि उनके विधायक बनते ही बाजार के समीप एक व्यवस्थिक सुंदर पार्किंग देंगे,
जिसको विधायक शिव अरोरा ने आज अम्लीजामा पहना दिये उन्होंने सिचाई विभाग कि बाउंड्री के साथ साथ नवनर्मित वेंडिग जॉन तक एक 500 गाड़ी कि क्षमता वाली पार्किंग का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ कर दिया, जिसमें दो पहिया वाहन हेतु 10 रूपये व चार पहिया वाहन हेतु 20 रूपये का बहुत न्यूनतम शुल्क नगर निगम द्वारा रखा गया है, जिसको बहुत कम समय में नगर निगम द्वारा बनाकर तैयार किया गया है,
वही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से यह नव वर्ष पर रुद्रपुर वासियो को जाम से निजाद हेतु व वाहन खड़ा करने कि सुविधा कि दृष्टि से बहुत उपयोगी ओर रुद्रपुर कि पहली पार्किंग की आज शुरुआत की
जिसका संचालन शक्ति सेना समूह की महिला द्वारा किया जायेगा ओर महिलाओ को सशक्तिकरण करने की दिशा में महिलाओं द्वारा इसका संचालन करना एक सराहनीय पहल है।
वही विधायक शिव अरोरा ने स्वयं अपनी गाड़ी की रसीद कटवाकर अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा किया ओर उस रसीद का भुगतान यूपीई के माध्यम से ऑनलाइन करते हुऐ केशलेश पद्धति को बढ़ावा दिया।
वही विधायक शिव अरोरा बोले यह पार्किंग व्यापारी व ग्राहकों के लिये कारगर सिद्ध होने वाली है उन्होंने सभी नागरिकों व व्यापारी से अपील की अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करे जिससे बाजार क्षेत्र में अवगमन सुगम ओर बेहतर हों जिससे व्यापार भी बढ़ेगा ग्राहक आसानी से मार्किंट ओर आ सकेगा।
विधायक शिव अरोरा बोले पार्किंग को बेहतर सुरक्षित व सभी सुविधा से लेस किया जायेगा जिसके लिये नगर निगम को निर्देशित कर दिया है साथ ही विधायक शिव अरोरा ने स्वयं अपनी विधायकनिधि से 5 लाख रूपये धनराशि देने की घोषणा की जिससे पार्किंग ने महिला पुरुष टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरे , रीफलेक्टर, वाहन आने जाने के साथ पर इंटरलॉकिंग टाइल व अन्य सुविधा जिनसे पार्किंग बेहतर नजर आये ऐसे सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जायेगा, उन्होंने कहा इसी तर्ज पर अन्य स्थानों को चिन्हित करते हुऐ पार्किंग बनाई जायेगी जिसके लिये नगर निगम को निर्देशित किया है।
वही इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा का व्यापारी ने बड़ी संख्या में आकर स्वागत व आभार जताया साथ ही विधायक शिव अरोरा ने समूह की महिलाओ को शुभकामनायें दी जो इस पार्किंग का संचालन करेगी।
विधायक ने कहा कार्य करने की इच्छा शक्ति ओर आमजन के सहयोग से हर असम्भव कार्य सम्भव बनाये जा सकते है मगर वर्तमान में राजनीति का दायरा बहुत छोटी मानसिकता का हों गया है जिसमे पूर्व के जनप्रतिनिधि सिर्फ जनता को भ्रमित करने का कार्य करते है
क्योकि उनके पास अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनाने के लिये कुछ नहीं है, वर्तमान में जनता रुद्रपुर के विकास को देख रही है ओर जनता का अपार स्नेह हमारी ताकत है जो हमको ओर तेज गति से विकास कार्यों को करने हेतु प्रेरणा देता है।
इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, ईई सौरभ यादव, जेई सुरेश पाल, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, तरुण दत्ता,के के दास, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, नेत्रपाल मौर्य,वेद ठुकराल,रामप्रकाश गुप्ता,राजकुमार साह,व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा, सतीश सिडना, सोनू अनेजा, राजीव कामरा, फरजाना बेगम, रश्मि रस्तोगी, मंदीप वर्मा, बिट्टू चौहान, किरण विर्क संदीप बाजवा, पवन गाबा, प्रियजन गाबा, मयंक कक्कड़, राकेश सिंह, राजेश जग्गा, निमित्त शर्मा, मोर सिंह, गिरीश पाल, त्रिलोक कोली, नमन चावला, सुनील यादव, विजय डे, वासु, प्रमोद मित्तल, डी के गंगवार, गोविन्द शर्मा, मोसिन मिया, शादाब खान व अन्य लोग मौजूद रहे।