राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं में जुटा प्राधिकरण पार्किंग ओर प्रकाश व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर विकास प्राधिकरण युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्टेडियम के आस पास तमाम व्यवस्थाओं का जिम्मा प्राधिकरण को सौंपा गया है। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय इन कार्यों की मानीटरिंग खुद कर रहे हैं।
बता दें स्पोर्ट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल के अन्तर्गत तीन खेल प्रतियोगिताए साईकलिंग, बालीवॉल व हैण्डवॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। जिसको लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। आयोजन को लेकर तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी प्राधिकरण को सौंपी गयी है। जिसके तहत प्राधिकरण की ओर से प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ पार्किंग व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जा रहा है। पार्किंग स्थल पर इंटरलाकिंग टाईल्स लगाई जा रही है। साथ ही स्टेडियम के आस पास भी इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाई जा रही है। डीएम कार्यालय में सरफेस पार्किंग का भी इंतजाम कया जा रहा है। इसके अलावा पूरे कैंपस में 150 से अधिक लाईटें लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय इन कार्यों की मानीटरिंग खुद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर पूरे कर लिये जायेंगे उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की ओर से व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।।