ऑडियो पर घमासान, ठुकराल ने भी सौंपी तहरीर
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। सोशल मीडिया पर कूटरचित ऑडियो वायरल होने के मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। ठुकराल ने ऑडियो को फर्जी और साजिश करार देते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर साजिशकर्ताओं और ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल को सौंपी तहरीर में पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा है कि बीते दो दिनों से एक कूट रचित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है।
ठुकराल ने कहा कि मेरे राजनैतिक प्रतिद्वंद्धियों ने पूरी साजिश के तहत ऑडियो वायरल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विधायक कार्यकाल के दौरान लगभग 4 वर्ष पूर्व आदर्श कालोनी स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में इंदिरा कालोनी निवासी विकास सागर और उसके साथी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मेरी आवाज और वार्तालाप को अपने मोबाइलों से बिना अनुमति के रिकार्ड किया गया और मेरी आवाज को एआई तकनीक व अन्य एडिटिंग माध्यमों से तोड़ मरोड़ कर कूट रचना करके एक नेता को बेचा गया था इसी आधार पर पूर्व में भी फर्जी कथित ऑडियो बनाकर मेरा टिकट भी कटवाया गया ठुकराल ने आरोप लगाया कि षडयंत्रकारियों एवं उनके एक सहयोगी हत्या के आरोपी ने ऑडियो को सोशल मीडिया के अनेक ग्रुपों में शेयर किया जिससे मेरी मान मार्यादा और प्रतिष्ठा धूमिल हुयी है। ठुकराल ने पूरे मामले में पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।।