किसान मेला में जयगुरू देव इंडस्ट्री को मिला प्रथम पुरस्कार राज्यपाल ने जयगुरूदेव इंडस्ट्रीज के प्रयासों की सराहना
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। अखिल भारत किसान मेला एवं कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी में इस बार भी रूद्रपुर की जय गुरूदेव इण्डस्ट्री के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया जय गुरूदेव इण्डस्ट्री बीते कई वर्षों से पंतनगर किसान मेले में कृषि यंत्रें की प्रदर्शनी लगाती है। जिसमें किसानों को नये नये कृषि यंत्रें की जानकारी दी जाती है।
इस बार भी जय गुरू देव इण्डस्ट्री की ओर से लगाये गये स्टॉल पर किसानों की भारी भीड़ जुटी रही इस दौरान किसानों को ड्रोन तकनीक के साथ ही कई आधुनिक कृषि यंत्रें के बारे में जानकारी दी गयी समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल महामहिम गुरमीत सिंह ने जय गुरूदेव इण्डस्ट्री के आशु गुम्बर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान राज्यपाल ने जयगुरूदेव इंडस्ट्रीज के प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।।