Sunday, January 18, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

कांग्रेस के प्रदर्शन में भाईचारा एकता मंच के सैकड़ो कार्यकर्ता होंगे शामिल। काजल गंगवार

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। कांग्रेस द्वारा 9 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय उधम सिंह नगर में किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन में भाईचारा एकता मंच के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल होंगे।उक्त विचार कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री काजल गंगवार ने कांग्रेस जिला कार्यालय मे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित की गई बैठक में कहे।

बैठक में काजल गंगवार ने कहा कि कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन एतिहासिक होगा जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत जनपद के सभी कांग्रेस के विधायक शामिल होंगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा भाईचारा एकता मंच के सैकड़ो कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे और भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा ने की तथा संचालक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा ने जिले की पूरी टीम को विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की तो वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने महिला महानगर,युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल सहित विभिन्न संगठनों से भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की साथ-साथ सभी वार्डो से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेतागणों से भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई बैठक में भाईचारा एकता मंच से स्वामी आधार श्रीवास्तव, सुमन पंत,शीला चौधरी,कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी काजल चौहान सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण शामिल हुए।।

error: Content is protected !!
Call Now Button