Thursday, September 12, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

फेसबुक पर दि कप्तान को जान से मारने की धमकी

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब युवक ने अपनी ही फेसबुक आईडी से जिले के कप्तान को ही मारने की धमकी दे डाली मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए और थाना पंतनगर पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम लेकर कप्तान को धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया है।

बताते चलें कि शुक्रवार को अचानक सोशल मीडिया पर अभिषेक मिश्रा नाम के युवक की फेसबुक आईडी पर पोस्ट वायरल हुई। जिसमें युवक ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को खुलेआम चेतावनी दे रहा है कि कप्तान अपना सारा फोर्स लगा दो और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है। वह अपने सारे गुर्गे सक्रिय कर देगा। साथ ही अशोभनीय टिप्पणी के साथ कप्तान को मारने की धमकी भी खुलेआम दे रहा है। जब सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फैली तो पुलिस विभाग के साथ ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वायरल पोस्ट की तफ्तीश होने लगी।

उधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि वायरल पोस्ट की जांच के लिए थाना पंतनगर को आदेशित कर दिया है। साथ ही धमकी देने वाले आरोपी युवक की भी खोजबीन की जा रही है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी कारण सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का नाम लेकर धमकी देना गंभीर विषय होता है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button