Thursday, September 12, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

पूर्ति विभाग ने गैस कालाबाजारी रोकने को चलाया छापामार अभियान ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से दस सिलेंडर बरामद         

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। जनपद में चल रहे गैस कालाबाजारी रोकने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के निर्देश पर विभाग ने छापा मारा अभियान चला कर कई स्थानों से 10 सिलेंडर बरामद किए हैं।

आयुक्त एवं जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के मुताबिक काफी दिनों से रुद्रपुर में गैस कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी जिस पर विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे इसी कड़ी में गतदिवस गदरपुर के पूर्ति अधिकारी ने रुद्रपुर के कैंप क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया।

अभियान के दौरान कई जगहों पर गैस की कालाबाजारी पाई गई टीम ने 10 सिलेंडर एवं गैस रिफिल का सामान बरामद कर बोर गैस एजेंसी में जमा कर दिए हैं।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया ने बताया विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।।

 

error: Content is protected !!
Call Now Button